Vyavaharik Urdu Hindi Shabdkosh by Saiyed Asad Ali
प्रस्तुत शब्दकोश में उर्दू के बहुप्रचलित शब्दों के साथ ही अरबी, फारसी, तुर्की से आगत उन उपयोगी शब्दों को भी जमा किया गया है जो अच्छी हिन्दी का आवश्यक अंग बन गए हैं या जिनकी सहायता से उर्दू साहित्य का अच्छा ग्यान प्राप्त किया जा सकता है तथा उर्दू शब्दों के सही उच्चारण और अर्थ को समझा जा सकता है। यह विशेष ध्यान रखा गया है कि सभी ज़रूरी शब्द इसमें अवश्य मिल जाएं।
यह शब्दकोश आज की नई पीढ़ी के उन पाठकों के लिए बहुत उपयोगी है जो उर्दू शब्दों, मुहावरों और शायरी को सुनकर दिलचस्पी का इज़हार तो करते है, लेकिन उर्दू भाषा से अपरिचित होने के कारण उसका आनन्द नहीं उठा पाते। अध्येताओं और सामान्य पाठकों के लिए समान रूप से उपयोगी शब्दकोश।
|